मोटरसाइकिल पर सीट बेल्ट नहीं बांधने पर जोधपुर पुलिस ने काट दिया चालान

यदि आप मोटर साइकिल (Bike ) चला रहे हैं और आपने सीट बेल्ट (Seat Belt) नहीं बांधा तो अब आपका चालान (challan) कट सकता है! जी हां, ऐसा ही ई-चालान जोधपुर यातायात पुलिस (Jodhpur Police) ने काटा है. यह कारनामा कर दिखाया यातायात विभाग के एएसआई (SI) भोमाराम ने. एएसआई भोमाराम में गत 15 नवंबर को बाड़मेर (Barmer) निवासी 22 वर्षीय मनीष का चालान काटा. मनीष की गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखे थे, नंबर प्लेट पर नंबर की जगह कोई नाम लिखा पाया गया था. यहां तक तो ठीक है. लेकिन चालान में पेनल्टी राशि बढ़ाने की जुगाड़ में एएसआई ने एक गलती कर डाली. उन्होंने चालान में लिखा कि पीछे बैठी सवारी के सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी. हालांकि मनीष ने गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नहीं लिखकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया, जिसका चालान कटना स्वभाविक है. लेकिन नियमों के उल्लंघन के लिए नियम विरूद्ध चालान नहीं बनाया जा सकता. लेकिन एएसआई भोमाराम ने ऐसी गलती को अंजाम दे डाला.


कोर्ट पहुंचा चालक, एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग


एक मोटरसाइकिल सवार और उसके पीछे बैठी सवारी आखिर सीट बेल्ट कैसे बांधे? इस सवाल के साथ यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधिवक्ताओं में भी इस चालान को लेकर चर्चा बनी हुई है. इस चालान को लेकर बुधवार को मोबाइल मजिस्ट्रेट डॉ. अजय विश्नोई की कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही याचिकाकर्ता चालान बनाने वाले एएसआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा.